अन्य खबरें

भूटानी ने स्वच्छता अभियान का किया नेतृत्व

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर को मनाए जाने वाले ‘स्वच्छ भारत दिवस’ की तैयारियों के तहत सहकारिता मंत्रालय ने विशेष ‘स्वच्छोत्सव अभियान’ की शुरुआत की।

इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वच्छता शपथ ली और दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन परिसर में स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया। सचिव ने परिसर की सफाई में श्रमदान किया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधा भी लगाया।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान के तहत देशभर की सहकारी समितियों और महासंघों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण अनुकूल त्योहार और जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान में ‘वेस्ट टू आर्ट’, ‘रिड्यूस-रीयूज-रीसायकल (आरआरआर)’ और ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ जैसी पहलों के माध्यम से नागरिकों और संगठनों को सामूहिक श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर एक देशव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होगा। 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस पर विभिन्न राज्यों और संगठनों में जनसहभागिता से व्यापक स्वच्छता गतिविधियां संचालित की जाएंगी। मंत्रालय का लक्ष्य है कि ‘स्वच्छोत्सव 2025’ के माध्यम से स्वच्छता को स्थायी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सके।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close