
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पिछले सप्ताह पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा में भाग लिया।
अपने संबोधन में डॉ. कुमार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहकारी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सहकारी बैंकों में पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी नवाचार को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर मंत्री ने सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को कंप्यूटरीकरण अपनाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बैंक एनपीए को कम करने और गैर-कृषि ऋणों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दें।