
केरल स्थित मलंकारा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार पार कर लिया है।
सोसाइटी की त्रिशूर में हाल ही में आयोजित 17वीं वार्षिक आम बैठक में वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए शेयरधारकों को 6 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के चेयरमैन सी.बी. जिस्सो ने की। इस बीच, भारतीय सहकारिता को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीते वर्ष की तुलना में सोसाइटी का कुल कारोबार 23% बढ़कर 895 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सदस्यता में 35% की वृद्धि हुई और यह 85,807 तक पहुंच गई। शुद्ध लाभ 7.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसी के साथ सोसाइटी ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस मिक्स हासिल कर लिया है।
चेयरमैन जिस्सो ने भविष्य की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि सोसाइटी ने 2030 तक 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत कई नई सेवाएं और योजनाएं शुरू की गई हैं।
सोसाइटी ने ‘मलनकारा मेम्बर ऐप’ लॉन्च किया है, जिसके जरिए सदस्य सुरक्षित डिजिटल सेवाओं जैसे जमा, ऋण भुगतान और खाते तक त्वरित पहुंच का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा, सोसाइटी ने तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर शाखाओं में हीरे के आभूषणों के बदले ऋण योजना शुरू की है। साथ ही, संपत्ति व वाहन ऋण, महिलाओं के लिए विशेष टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, माइक्रोफाइनेंस और 30 दिन से 25 साल तक की लचीली डिपॉजिट योजनाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
मलनकारा सोसाइटी केरल की पहली मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी बनी है, जो इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) की सदस्य बनी है।
एजीएम में निदेशक थॉमस कोशी और डिप्टी सीईओ शिवप्रकाश ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया, जबकि वाइस चेयरपर्सन मरियम्मा पियस ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
चेयरमैन जिस्सो ने सोसाइटी के मार्गदर्शक सिद्धांत को दोहराते हुए कहा, “दुनिया के हजारों, लाखों और करोड़ों लोगों में से कम से कम एक के लिए अच्छा कार्य अवश्य करना है।”



