ताजा खबरें

के. जे. पटेल बने इफको के नए एमडी; दिलीप संघानी ने की घोषणा

इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने के. जे. पटेल को इफको के नए प्रबंध निदेशक के रूप में घोषित किया।

पटेल, इफको में तकनीकी निदेशक के पद पर कार्यरत थे और उर्वरक उद्योग में उनका अनुभव व्यापक है। वे सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्हें नाइट्रोजनयुक्त एवं फॉस्फेटिक उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में 32 वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास को बढ़ावा देने के उनके मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के लिए वे जाने जाते हैं।

पटेल इफको के पारादीप संयंत्र के प्रमुख रह चुके हैं, जो भारत का सबसे बड़ा जटिल उर्वरक संयंत्र है।

घोषणा करते हुए दिलीप संघाणी ने के. जे. पटेल का नए प्रबंध निदेशक के रूप में स्वागत किया और कहा कि वे गहन उद्योग ज्ञान और सिद्ध रणनीतिक सोच के साथ आते हैं, जो इफको के लक्ष्यों के पूर्णतः अनुरूप है।

उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड को पूर्ण विश्वास है कि के. जे. पटेल इफको को नवाचार और मूल्य सृजन के एक नए युग में प्रवेश कराएंगे। इफको अपनी मजबूत नींव पर निर्माण करता रहेगा और किसानों एवं सहकारी बंधुओं के कल्याण की दिशा में कार्य करता रहेगा।

संघाणी ने निवर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी को इफको एवं देशभर के किसानों के प्रति उनके अमूल्य योगदान एवं समर्पण के लिए हार्दिक धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि इफको को विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट के अनुसार विश्व का नंबर 1 सहकारी (जीडीपी में योगदान के अनुपात के संदर्भ में) स्थान प्राप्त है, जो यूरसीज़ और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (इंटरनेशनल कोआपरैटिव अलाइअन्स), प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सहकारी संस्था द्वारा प्रकाशित है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close