
पुणे पीपल्स को-ऑपरेटिव बैंक को हाल ही में पुणे में आयोजित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक समिट 2025 के दौरान पाँच पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
बैंक को सर्वश्रेष्ठ मल्टी-स्टेट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के रूप में सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत श्रेणियों में बैंक के चेयरमैन सीए जनार्दन रांदिवे को बेस्ट चेयरपर्सन ऑफ द ईयर, सीईओ संजय भोंडवे को बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर, डिप्टी जनरल मैनेजर एवं आईटी प्रमुख कैलास पवार को बेस्ट आईटी हेड ऑफ द ईयर, और एजीएम एवं इन्वेस्टमेंट हेड घनश्याम सानस को बेस्ट ट्रेज़री मैनेजमेंट इंप्लीमेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया।
पुणे पीपल्स को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2024–25 में 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया और बैंक का नेट एनपीए शून्य रहा।
बैंक अपनी 23 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को गुणवत्ता सेवाएं प्रदान कर रहा है और शेड्यूल्ड बैंक का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।



