
मध्यप्रदेश के धार जिले की सहकारी समितियों में 28,200 मीट्रिक टन उर्वरक रखा हुआ है, लेकिन किसान अब तक केवल 2,000 टन ही प्राप्त कर पाए हैं, फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार।
खरीफ सीजन के नजदीक आते ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे समय से उर्वरक एकत्रित करें ताकि मानसून के दौरान आपूर्ति में कोई बाधा न हो।
समय से उर्वरक की खरीदारी से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि सहकारी समितियों को भी इस दौरान कमी से बचने और भंडारण की जगह को पुनः भरने में मदद मिलेगी। इस जागरूकता के लिए सहकारी समितियाँ गाँव-गाँव जाकर पोस्टर अभियान चला रही हैं।
अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि यदि समय पर कदम उठाए गए तो उर्वरक वितरण में कोई रुकावट नहीं आएगी और किसानों को अंतिम समय में उर्वरक के लिए मारा-मारी से बचाया जा सकेगा।