ताजा खबरेंविशेष

सारस्वत को-ऑप बैंक ने मारुति सुजुकी के साथ मिलाया हाथ

सारस्वत कोऑपरेटिव बैंक ने मंगलवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू के तहत, सारस्वत बैंक अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनेंसिंग सुविधा प्रदान करेगा। मारुति सुजुकी अपने डीलरों के साथ मिलकर सारस्वत बैंक के माध्यम से व्यापक खुदरा वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध कराएगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते समय सारस्वत कोऑपरेटिव बैंक की ओर से इसके अध्यक्ष गौतम ई. ठाकुर, मुख्य व्यापार अधिकारी प्रियाम आलोक, प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीमती आर्टी पाटिल, लक्ष्मण समंत और किरण उमरूतकर उपस्थित थे।

वहीं, मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री पार्थो बनर्जी, कार्यकारी अधिकारी, विपणन भवानी धीर, कमल महत्ता, विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस एमओयू पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सारस्वत कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गौतम ई. ठाकुर ने कहा, “हमें मारुति सुजुकी को अपने साझेदार के रूप में पाकर खुशी हो रही है। यह साझेदारी ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी शर्तों और सबसे अच्छी सेवा प्रदान करने में मदद करेगी, जिससे उन्हें अत्यधिक लाभ होगा।”

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, “मारुति सुजुकी में, हमारे ग्राहक हमेशा हमारे कामकाजी केंद्र में रहते हैं। सारस्वत सहकारी बैंक के साथ हमारा यह साझेदारी ग्राहकों को आसान, लचीले और व्यक्तिगत वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक कदम है, जो उनकी जरूरतों के अनुरूप होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “बैंक के मजबूत और व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहक सुविधाजनक और कस्टमाइज्ड वित्तपोषण समाधान प्राप्त कर सकें, जिससे मारुति सुजुकी वाहन का मालिकाना अनुभव निर्बाध और तनावमुक्त हो।

सारस्वत बैंक की 300 से अधिक शाखाएं हैं और मार्च 2024 तक इसका कुल कारोबार 82,000 करोड़ रुपये रहा। बैंक छह राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

मारुति सुजुकी, भारत का प्रमुख पैसेंजर कार निर्माता, 18 मॉडलों की एक पोर्टफोलियो पेश करता है और इसके पास 4,000 से अधिक बिक्री आउटलेट्स और 5,000 सेवा आउटलेट्स का एक व्यापक नेटवर्क है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close