अन्य खबरें

जिजाऊ कमर्शियल को-ऑप बैंक का 2021-22 में अच्छा प्रदर्शन

महाराष्ट्र स्थित जिजाऊ कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक ने हाल ही में अपनी 22वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया और वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को 12 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की।

वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का कारोबार 479 करोड़ रुपये से बढ़कर 569 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का जमा आधार 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण और अग्रिम 179 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 रुपये हो गए। यह आंकड़े एजीएम के दौरान साझा किये गये।

बैंक ने उक्त वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। जिजाऊ कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक की विदर्भ क्षेत्र में 11 कार्यरत शाखाएँ हैं।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, वरिष्ठ निदेशक, सदस्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close