कॉरपोरेटर

होल्कर नेकॉफ बोर्ड के लिए नामित

प्रसिद्ध वरिष्ठ सहकार्मी सी.वी. होल्कर को नेकॉफ कृषि सहकारी जो नेफेड और एनसीसीएफ का प्रतिद्वंदी है के बोर्ड के लिए मनोनीत किया गया है। होल्कर नेफेड सहित कई सहकारी फेडरेशन के बोर्ड में भी है।

नेकॉफ के महाप्रबंधक टी सी गौतम ने दिनांक 18 मार्च, 2013 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि अध्यक्ष के निर्देशानुसार नेकॉफ की 27 फरवरी, 2013 को आयोजित बैठक में निदेशकों को 29.04.2015 तक के लिए निदेशक के रूप में नामित किया है।

भारतीय सहकारिता से बात करते हुए नेकॉफ के अध्यक्ष रामइकबाल सिंह ने होल्कर के नामांकन की पुष्टि की। श्री सिंह ने कहा कि “उनकी कृषि सहकारी में विशाल अनुभव नेकॉफ के लिए लाभदायक साबित होगा।”

नेकॉफ कई राज्यों में पहले से ही कई व्यापार और प्याज के कारोबार में शामिल है, होलकर का नेकॉफ के बोर्ड में नामांकन से नेकॉफ की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, रामइकबाल सिंह ने मुस्कुराते हुए भारतीय सहकारिता से कहा।

होल्कर महाराष्ट्र में नासिक जिले में लास्लगाँव का प्रतिनिधित्व करते है और एक बहुत ही सफल सहकार्मी के रुप में जाने जाते है।

Tags
Show More
Back to top button
Close