हाल ही में भारी वर्षा से छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए भारी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. किसानों का अनाज गीला हो गया है और सड़ने का खतरे बढ़ गया है. लेकिन राज्य सरकार ने सहकारी समितियों और अन्य सरकारी एजेंसियों के माध्यम से वर्षा से लथपथ अनाज की खरीद के द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठा रखा है. सरकार ने 2011-12 में 50 लाख टन से अधिक अनाज की खरीद का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से अनाज खरीद के पर्यवेक्षण पर ध्यान दिया है और अधिकारियों को आपात स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है. धान की खरीद का कार्यक्रम, विशेष रूप से सहकारिता के माध्यम, से सफल रहा जिसकी मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सराहना की हैं.



