अन्य खबरें

असम की डेयरी समितियों के समक्ष परिवहन की समस्या

“द हिंदू” के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि असम में डेयरी किसानों सहित अन्य किसान अपने उत्पादन को फेंक रहे हैं।

असम के मोरीगांव जिले में सीताजखला दुग्ध उत्पादक समबाई समिति के लगभग 1,500 सदस्यों ने तालाबंदी के पहले दो दिनों के दौरान लगभग 10,000 लीटर दूध नदियों में बहा दिया।

परिवहन की कोई उपलब्धता नहीं है और दूध प्रसंस्करण संयंत्र गुवाहाटी से 65 किमी दूर है।

हालांकि, यह एकमात्र उदाहरण नहीं है, असम भर की कई सहकारी समितियां इस तरह के संकट से गुजर रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close