इफको

इफको-टोकियो के शानदार परिणाम पर अवस्थी का ट्वीट

इफको-टोकियो ने पहले करीब 3000 करोड़ रूपए का ही प्रीमियम इकट्ठा करने का अनुमान लगया था लेकिन इस बार 3,350 करोड़ का प्रीमियम इकट्ठा करके इफको-टोकियो की टीम में उत्साह जैसा मौहल उत्पन्न कर दिया है।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीटर के मध्यम से इस अच्छी खबर की घोषणा की।

डॉ अवस्थी ने ट्वीट किया कि इफको टोकियो के एमडी योगेश लोहिया और उनकी टीम को वित्त वर्ष 2014-2015 के दौरान 3,3500 करोड़ रूपए का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम अर्जित करने पर बधाई।

पाठकों को याद होगा कि अतीत में इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने “मुस्कराते रहो” योजना के तहत लोगों के बीच में सबसे लोकप्रिय कंपनी के रूप में उभरी थी।

इफको-टोकियो भारत के इफको और जापान के टोकियो मरीन-निचिदो फायर समूह के बीच में संयुक्त उद्यम हैं। निचिदों जापान की सबसे बड़ी बीमा कंपनी हैं।

भारतीय प्रमोटरों का योगदान 74 प्रतिशत है जब्कि टोकियो मरीन एशिया का 26 प्रतिशत है। इफको-टोकियो के प्रबंध निदेशक योगेश लोहिया बीमा क्षेत्र के एक प्रसिद्ध व्यक्ति के रूप में जाने जाते है।

गौरतलब है कि “मुस्कराते रहो” योजना मध्यम वर्ग के लोगों की विभिन्न बीमा जरूरतों का समाधान करने में सक्षम है।

काफी पहले शुरू हुई इस योजना के विज्ञापन का शीर्षक था “अल्बर्ट पिंटो क्यों मुस्करा रहा है”, इसमें अल्बर्ट पिंटो के रूप में परेश रावल को पेश किया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close