
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के अध्यक्ष अशोकभाई चौधरी ने मंगलवार को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दुबई में आयोजित गुलफूड एक्सपो में नंदिनी स्टॉल का उद्घाटन किया।
यह पहल भारत के सहकारी डेयरी क्षेत्र में एकता, आपसी सम्मान और सहयोग का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आई। हालांकि अमूल और नंदिनी स्वतंत्र ब्रांड के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन दोनों ही देश के सहकारी आंदोलन के मजबूत स्तंभ हैं और किसान कल्याण, सशक्तिकरण तथा गुणवत्ता उत्कृष्टता के साझा मूल्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस उद्घाटन के माध्यम से यह महत्वपूर्ण संदेश दिया गया कि बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बावजूद सहयोग ही सहकारी मॉडल की आधारशिला है। यह क्षण वैश्विक मंच पर “सहकारी समितियों के बीच सहयोग” के सिद्धांत को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
इस अवसर पर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक बी. शिवास्वामी भी एक्सपो में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापार प्रतिनिधियों तथा उद्योग से जुड़े हितधारकों के साथ संवाद किया।



