
सिक्किम राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन महासंघ लिमिटेड (सिमफेड) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) के बीच सिक्किम में गुणवत्तापूर्ण बीजों की उपलब्धता बढ़ाने तथा सहकारिता आधारित बीज उत्पादन प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता सहकारी भवन, तादोंग, गंगटोक में संपन्न हुआ। समझौते के तहत दोनों सहकारी संस्थाएं बीज गुणन, खरीद, वितरण और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगी, जिससे किसानों को समय पर और किफायती दरों पर प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा सकें।
इस पहल को सिक्किम में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार के लिए सहकारी क्षेत्र की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



