
इफको के प्रबंध निदेशक के.जे. पटेल ने पिछले सप्ताह राजकोट जिला सहकारी बैंक (आरडीसी बैंक) का दौरा किया, जहां बैंक के अध्यक्ष जयेशभाई रडाडिया, निदेशक मंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
दौरे के दौरान पटेल ने आरडीसी बैंक के निदेशक मंडल के साथ सार्थक संवाद किया। इस दौरान किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहकारी बैंकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में छोटे और सीमांत किसानों के लिए बैंकिंग सेवाओं को और मजबूत करने तथा उन्हें आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।
पटेल ने किसानों के कल्याण के प्रति आरडीसी बैंक की निरंतर प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इसे प्रभावशाली और अनुकरणीय बताया। उन्होंने बैंक की 24×7 लॉकर सेवा सहित विभिन्न ग्राहक-केंद्रित पहलों की विशेष रूप से प्रशंसा की।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष जयेशभाई रडाडिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने बैंक की विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों और किसान-हितैषी पहलों की विस्तृत जानकारी साझा की।



