
गुजरात राज्य सहकारी संघ द्वारा “युवा सम्मेलन 2025” का आयोजन अहमदाबाद में किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को सहकारी आंदोलन से जोड़ना तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर युवाओं के लिए सहकारी गतिविधियों पर आधारित एक मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसका लक्ष्य युवाओं को सहयोग, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है।
सम्मेलन के दौरान युवाओं के साथ सार्थक संवाद हुआ, जिसमें भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना तथा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में “सहकार से समृद्धि” का संकल्प और अधिक सशक्त हुआ है। विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश भारत में युवाओं की सहकारिता से सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
सम्मेलन में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहकारी संस्थाओं की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में गुजरात राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष घनश्यामभाई अमीन, इफको के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी, जनजातीय विकास मंत्री नरेशभाई पटेल, गणपत विश्वविद्यालय के संस्थापक गणपतभाई पटेल, सुनीलभाई चौधरी, प्रेरक वक्ता संजयभाई रावल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



