
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को पटना स्थित बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमॉन) के कार्यालय का दौरा किया।
उनके आगमन पर बिस्कोमॉन के अध्यक्ष तथा बृजभूषण शरण सिंह के दामाद विशाल सिंह ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों रमेश चौबे, महेश राय, विनय सहानी सहित संघ के अन्य अधिकारियों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार में सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने में बिस्कोमॉन की भूमिका की सराहना की तथा किसानों, ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तिकरण में सहकारी संस्थाओं के महत्व को रेखांकित किया।
इस दौरान सिंह ने दिवंगत नेता स्वर्गीय तपेश्वर बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सहकारिता क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरण किया।



