
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के दौरे के दौरान बोरगांव स्थित सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति की प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने समिति के लेखाकार के कार्य को संतोषजनक बताते हुए उसकी सराहना की और प्रबंधन को पारदर्शिता एवं दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के प्रबंधक को कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल के तहत नए व्यावसायिक अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे समिति की आर्थिक गतिविधियों का विस्तार हो सके।
मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में व्यापक व्यावसायिक संभावनाएं मौजूद हैं और सीपीपीपी ढांचे के अंतर्गत औद्योगिक कंपनियों के साथ साझेदारी कर सहकारी संस्थाएं नए आयाम स्थापित कर सकती हैं। ऐसी साझेदारियों से किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
नवाचार के महत्व पर बल देते हुए सारंग ने कहा कि राज्य सरकार सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



