
बुधवार को आयोजित नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) की जनरल काउंसिल बैठक के अवसर पर जीसीएमएमएफ (अमूल) के चेयरमैन अशोकभाई चौधरी ने एनसीयूआई मुख्यालय का दौरा किया, जहां एनसीयूआई अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया।
एनसीयूआई ने भारत के डेयरी सहकार आंदोलन को मजबूत बनाने और अमूल मॉडल के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में चौधरी के उल्लेखनीय नेतृत्व को सराहा।
इस अवसर पर नेफ्सकॉब के चेयरमैन के. रविंद्र राव और गुजरात एपेक्स कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (खेती बैंक) के चेयरमैन डोलेरभाई कोटेचा भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान नेताओं ने सहकारी संस्थाओं के बीच सहयोग, ग्रामीण ऋण प्रणाली को मजबूत करने तथा डेयरी एवं कृषि क्षेत्रों में वैल्यू ऐडिशन बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की।



