
पूर्वोत्तर क्षेत्र से सहकारी उत्पादों के निर्यात को सुदृढ़ प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) ने नागालैंड स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग एंड कंज्यूमर फेडरेशन (मारकोफेड) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता कोहिमा में आयोजित नागालैंड कोऑपरेटिव कॉन्क्लेव 2025 के दौरान संपन्न हुआ।
इस एमओयू के तहत जनजातीय कारीगरों, छोटे किसानों और वन-आधारित उत्पाद समूहों को निर्यात उन्मुख मूल्य श्रृंखला से जोड़ा जाएगा, जिससे ग्रामीण समुदायों के लिए टिकाऊ आजीविका के अवसर विकसित होंगे और उनकी आय में न्यायसंगत वृद्धि सुनिश्चित होगी।
समझौते के अनुसार, एनसीईएल और मारकोफेड क्षमता निर्माण, उत्पाद विकास, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और बाज़ार सुविधा जैसे क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे।



