
महाराष्ट्र के यवतमाल स्थित जय जगन्नाथ मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के हाल ही में संपन्न चुनाव को सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। बोर्ड की सभी 11 सीटों पर निदेशक निर्विरोध चुने गए।
बोर्ड में आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जिनमें धनंजय संजय खड़े, संजय रामचंद्र खड़े, विजय सदाशिव निकहेड़े, पवन ज्ञानेश्वर, राजू कावाडु ढांडे, ईश्वर संजय खड़े और पल्लवी अभय पार्क्ही निर्विरोध चुने गए। इसके अतिरिक्त, महिला श्रेणी से शोभा ठाकर और संगिता खड़े तथा अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी से प्रतिक गेडम निर्विरोध चुने गए।
भारतीय सहकारिता से बातचीत में सोसाइटी के संस्थापक-अध्यक्ष संजय रामचंद्र खड़े ने कहा, “अभी हमारी शुरुआत हुई है और हमें अभी काफी दूर जाना है। हमारा उद्देश्य स्थानीय समुदाय की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है।”
खड़े ने संस्था की वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारी वर्तमान जमा राशि लगभग 22 करोड़ रुपये है और अभी हमारी एक ही शाखा है। हमारा लक्ष्य शाखा नेटवर्क का विस्तार करना है।”