
महाराष्ट्र स्थित सातारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 1 करोड़ 22 लाख 56 हजार रुपये का योगदान दिया है।
यह चेक बैंक के अध्यक्ष नितिन पाटिल और उपाध्यक्ष अनिल देसाई ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को औपचारिक रूप से सौंपा। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सरकाले तथा अन्य निदेशक मंडल के सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।
योगदान की राशि में 1 करोड़ रुपये बैंक के मुनाफे से, जबकि 22.56 लाख रुपये निदेशक मंडल के सदस्यों के भत्तों और कर्मचारियों के वेतन से स्वैच्छिक योगदान के रूप में जुटाई गई है।
यह सहायता हाल ही में महाराष्ट्र में आई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से दी गई है।