अन्य खबरें

एमएससी बैंक ने दिया मुख्यमंत्री राह कोष में 10 करोड़ रुपये

महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने अपने मुनाफे से 10 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं।

मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को यह चेक एमएससी बैंक के प्रशासकीय मंडल के चेयरमैन विद्याधर अनासकर ने सौंपा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी उपस्थित रहे।

किसानों का बैंक कहलाने वाला एमएससी बैंक, राज्य की त्रिस्तरीय सहकारी ऋण संरचना का शीर्ष संस्थान है। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक ने कुल 16,898 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए, जिनमें से 47% सीधे किसानों को और 26% चीनी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से दिए गए।

इस योगदान को “नैतिक सहयोग का प्रतीक” बताते हुए चेयरमैन अनासकर ने कहा कि यह कदम बैंक की किसान-प्रथम प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने राज्य की अन्य सहकारी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे आगे आएं और बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद करें।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close