
उत्तर प्रदेश की 23 सहकारी चीनी मिलों ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में बड़ी प्रगति दर्ज की है।
वित्तीय वर्ष 2024–25 की पेराई सत्र के लिए मिलों पर कुल 2,730.59 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान बकाया था, जिसमें से 2,724.09 करोड़ रुपये का निपटान किया जा चुका है।
इस तरह राज्य की सहकारी चीनी मिलों ने 99.76% भुगतान पूरा कर लिया है। यह जानकारी चिनी मंडी की एक रिपोर्ट में सामने आई है।