
ग्राहकों को व्यापक वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत राज्यभर में बैंक की शाखाओं के माध्यम से सीधे बीमा सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।
यह करार मंगलवार को पटना में बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह पहल भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण से स्वीकृति मिलने के बाद की गई है। इससे सहकारी बैंक के ग्राहकों को बीमा सेवाएँ और अधिक सहज व सुलभ हो सकेंगी।
समारोह में सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार अंशुल अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।