
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने ‘एक्स’ पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए अपने लंबे करियर के दौरान सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
उनके पत्र के अंश
प्रिय मित्रों,
उर्वरक उद्योग को 58 वर्ष समर्पित करने के बाद, जिनमें से 39 वर्ष मुझे पाइराइट्स, फॉस्फेट्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (पीपीसीएल), राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) और इफको जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में मुख्य कार्यकारी के रूप में सेवा करने का सौभाग्य मिला, अब मैंने 31 जुलाई 2025 को इफको से सेवानिवृत्त होने का निर्णय लिया है।
80 वर्ष की आयु में साढ़े बत्तीस वर्षों तक इफको की सेवा करना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात रही है। अपनी व्यावसायिक यात्रा के दौरान मिले अटूट सहयोग और विश्वास के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूँ।
मुझे कला, संस्कृति, चित्रकला, संगीत और वन्यजीवन के साथ-साथ इंजीनियरों, प्रशासकों, माननीय मंत्रियों, माननीय राष्ट्रपतियों, माननीय प्रधानमंत्रियों, महामहिम राजाओं और सुल्तानों से भी गहरे संबंध बनाने का अवसर मिला। इन रिश्तों ने मेरे व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन को अपार समृद्धि प्रदान की है।
मैं किसानों, सहकारी नेताओं, पेशेवरों, संयुक्त उद्यम भागीदारों, सहायक कंपनियों और इफको परिवार से जुड़े सहयोगियों के साथ अपने जुड़ाव को हमेशा संजोकर रखूँगा। हालाँकि मैं औपचारिक जिम्मेदारियों से मुक्त हो रहा हूँ, फिर भी किसानों, सहकार आंदोलन और राष्ट्र की सेवा, विशेषकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में, मेरी प्रतिबद्धता जीवनभर बनी रहेगी।
यदि कभी भी आपको लगे कि मैं आपकी किसी प्रकार से सहायता कर सकता हूँ, तो कृपया निःसंकोच संपर्क करें। मेरे द्वार सदैव मित्रों के लिए खुले रहेंगे।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
उदय शंकर अवस्थी