
कर्नाटक प्रोग्रेसिव कोऑपरेटिव्स फोरम ने श्री त्यागराजा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सहयोग से हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 पर कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का शुभारंभ फोरम अध्यक्ष बसवगौड़ा, बैंक अध्यक्ष एम.आर. वेंकटेश और सचिव शशिधर एल.ई. की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर डॉ. गुरु स्वामी, नागराजैया, अश्वत्थैया तथा एपेक्स फेडरेशन के निदेशक भूकांत समेत कई प्रख्यात सहकारी नेता मौजूद रहे।
सत्र में राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 के प्रभाव, सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने की रूपरेखा तथा वित्तीय समावेशन पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने बेहतर गवर्नेंस, नवाचार और विकास के नए अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
बेंगलुरु के विभिन्न अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों और क्रेडिट सोसायटियों के निदेशकों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।