
भारतीय रिज़र्व बैंक ने गोमती नगरिया सहकारी बैंक और सोनीपत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित गोमती नगरिया सहकारी बैंक लिमिटेड पर पर्यवेक्षणात्मक कार्रवाई ढांचे के तहत जारी निर्देशों का पालन न करने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं, हरियाणा के सोनीपत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर क्रेडिट सूचना कंपनियों की सदस्यता से संबंधित आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने के कारण 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह दंड क्रेडिट सूचना कंपनियां (विनियमन) अधिनियम, 2005 की धारा 25 तथा धारा 23 के तहत लगाया गया है।