
एनसीयूआई की एजुकेशन विंग एनसीसीई ने हाल ही में डेयरी सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया।
29 से 31 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, सिक्किम, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में एनसीयूआई की डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव श्रीमती सावित्री सिंह ने प्रतिभागियों से संवाद किया और प्रशिक्षण के उद्देश्यों को साझा किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य डेयरी सहकारी संस्थाओं के नेतृत्व को सशक्त बनाना और सहकारी शासन की समझ को और गहरा करना था।