
महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससी बैंक) ने नाबार्ड को एक पत्र लिखकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) के कार्यक्षेत्र में नई शाखाएं और डिपॉजिट कलेक्शन सेंटर खोलने की अनुमति मांगी है।
बैंक के प्रशासक विद्याधर अनास्कर ने नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक को भेजे पत्र में उल्लेख किया कि एमएससी बैंक राज्य की तीन-स्तरीय सहकारी ऋण संरचना में शीर्ष बैंक के रूप में कार्य करता है और सहकारी क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विस्तार ग्रामीण और शहरी दोनों समुदायों के लिए सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा।
अनास्कर ने यह भी कहा कि जहां अन्य बैंक शाखाएं खोलने के लिए स्वतंत्र हैं, वहीं एमएससी बैंक को अब भी कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नाबार्ड से अनुरोध किया कि वह इस विषय में आरबीआई से आवश्यक अनुमति दिलवाने हेतु पहल करे।
बैंक ने अपने अनुरोध के साथ एक विस्तृत कॉन्सेप्ट पेपर और शोध प्रस्ताव भी सौंपा है तथा नाबार्ड से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की आशा जताई है।



