
करीमनगर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) को तेलंगाना राज्य में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक’ के रूप में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नाबार्ड द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
तेलंगाना के कृषि एवं सहकारिता मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने करीमनगर डीसीसीबी के चेयरमैन कोंडूरू रविंदर राव, सीईओ एस. सत्यनारायण राव और डिप्टी जनरल मैनेजर ब्रह्मानंदम को यह पुरस्कार प्रदान किया।
समारोह के दौरान मंत्री ने ग्रामीण वित्त व्यवस्था को सशक्त बनाने, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, कृषि ऋण वितरण और लघु उद्यमों को सहयोग देने में बैंक की अहम भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर चेयरमैन रविंदर राव ने मंत्री से आग्रह किया कि डीसीसीबी की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के वेतन खाते खोले जाएं, जिससे सहकारी क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से सहकारी व्यवस्था की पहुँच व्यापक होगी और विकास को गति मिलेगी।
गौरतलब है कि करीमनगर डीसीसीबी ने वित्त वर्ष 2024–25 में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है और अब तक का सर्वाधिक 119.31 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है।