
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आनंद में आयोजित एक समारोह के दौरान कच्छ जिला नमक सहकारी समिति का शुभारंभ किया।
यह पहल कच्छ क्षेत्र में नमक उत्पादन से जुड़े श्रमिकों को एक संगठित सहकारी ढांचे के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
शाह ने इसे ‘सेक्टोरल कोऑपरेटिव्स’ का नया मॉडल करार देते हुए कहा कि इस समिति के माध्यम से नमक उत्पादन से होने वाला मुनाफा सीधे उन श्रमिकों तक पहुंचेगा, जो कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं।
इस सहकारी समिति का उद्देश्य नमक उत्पादकों को संगठित करना, उन्हें बाजार से जोड़ना, इनपुट सेवाएं उपलब्ध कराना और उचित मूल्य दिलाना है।
कच्छ क्षेत्र के छोटे और सीमांत नमक उत्पादकों, विशेष रूप से अगरिया समुदाय के सदस्यों को एक साझा सहकारी मंच पर लाकर यह समिति उन्हें उचित मूल्य, लाभ में हिस्सेदारी और संस्थागत समर्थन प्रदान करेगी, जिससे उनकी पारंपरिक आजीविका को नई ताकत मिलेगी।