
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भुवनेश्वर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों की जमा राशि की वापसी प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया। पहल के पहले दिन 117 जमाकर्ताओं को कुल 2.80 करोड़ रुपये की राशि लौटाई गई।
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि जल्द ही ढेंकानाल, छतापुर, अस्का और भंजनगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के जमाकर्ताओं को भी इसी प्रकार उनकी जमा राशि लौटाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2036 तक राज्य के सभी किसानों को सहकारी प्रणाली से जोड़ना है। इस दिशा में प्रत्येक पंचायत में एक प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी (पैक्स) या लैंप्स की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक नई पैक्स को संचालन के लिए 5 लाख रुपये की प्रारंभिक राशि (सीड मनी) प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर ओडिशा सरकार और गुजरात स्थित त्रिभुवन कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद (इरमा) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।