
मणिपुर में डेयरी उद्योग को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मणिपुर मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के संचालन को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) को हस्तांतरित करने के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह महत्वपूर्ण समझौता मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समझौता राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और डेयरी क्षेत्र को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगा।
समझौते के तहत मणिपुर मिल्क यूनियन से जुड़ी डेयरी सहकारी समितियों के पुनर्गठन, पेशेवर प्रबंधन और संरचनात्मक सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य राज्य में डेयरी उद्योग को विकसित करना और दूध उत्पादन में वृद्धि करना है।
समझौते पर मणिपुर सरकार की ओर से सचिव (पशु चिकित्सा एवं ए.एच.) माइकल अचोम, एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनश शाह और मणिपुर मिल्क यूनियन के बोर्ड सदस्य पुखरंबम सोभाचंद्र सिंह ने हस्ताक्षर किए।