
महाराष्ट्र राज्य के सहकारिता आयुक्त एवं सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, पुणे, दीपक तवारे ने हाल ही में नंदुरबार जिले का दौरा कर प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के कंप्यूटरीकरण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरे का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन करना तथा डिजिटल प्रणालियों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करना था।
दौरे के दौरान तवारे ने नवापुर तालुका के विसरवाड़ी और भाराडु स्थित आदिवासी बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे कंप्यूटरीकरण कार्य की जानकारी ली और समिति सचिवों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
इसके बाद उन्होंने शाम के समय नंदुरबार तालुका की पैक्स के कंप्यूटरीकरण की स्थिति की समीक्षा की। अगले दिन उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ई-ऑफिस और ई-मॉड्यूल प्रणालियों के कार्यान्वयन पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला उप निबंधक रवींद्र पाटील सहित वरिष्ठ अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और सहकारी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।



