
राजस्थान कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंदी (2007 बैच) को राजस्थान सहकारिता विभाग का सचिव एवं रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस पद पर श्रीमती मंजू राजपाल का स्थान लिया है।
आनंदी का जन्म 1 मार्च 1982 को तमिलनाडु में हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. एवं एलएल.बी. तथा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से एम.ए. की उपाधि प्राप्त की है। अपनी पेशेवर दक्षता और परिणामोन्मुखी कार्यशैली के लिए जानी जाने वाली आनंदी का प्रशासनिक अनुभव व्यापक और विविध रहा है।
अपने करियर में वह उदयपुर, अलवर, राजसमंद, बूंदी और सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में जिला कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
इसके अलावा, वह जोधपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त, राजफेड की प्रबंध निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा खान एवं पेट्रोलियम विभागों में सचिव, और स्कूल शिक्षा आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुकी हैं।



