
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष मीनेश शाह के कार्यकाल में विस्तार किया है।
सरकार की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मीनेश शाह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक अथवा अगले आदेश तक इस पद पर कार्य करते रहेंगे।
यह निर्णय राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड अधिनियम, 1987 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एनडीडीबी देश के डेयरी क्षेत्र को सुदृढ़ करने तथा दुग्ध उत्पादकों और डेयरी सहकारी संस्थाओं को सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।



