
नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन (एनसीसीएफ) के अध्यक्ष विशाल सिंह ने पिछले सप्ताह शनिवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सहकारिता क्षेत्र और किसानों के कल्याण से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान विशाल सिंह के साथ रमेश चंद्र चौबे, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ सहकारी नेता भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में किसानों और सहकारी संस्थाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर केन्द्रीय मंत्री का मार्गदर्शन और सहयोग मांगा।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बिस्कोमॉन को उर्वरक और खाद की आपूर्ति बढ़ाने, धान खरीद लक्ष्य में वृद्धि करने तथा धान खरीद व्यवस्था के तहत खरीद दरों में संशोधन की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके साथ ही बिहार में सहकारी समितियों को हो रही विभिन्न व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी भी केन्द्रीय मंत्री को दी गई।
अमित शाह ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना, एनसीसीएफ के कार्यकलापों की समीक्षा की और फेडरेशन को आ रही परिचालन संबंधी चुनौतियों पर संज्ञान लिया। उन्होंने मांगों पर शीघ्र और उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए।



