
भारतीय रिज़र्व बैंक ने गुजरात के दो शहरी सहकारी बैंकों के स्वैच्छिक विलयों को मंजूरी दे दी है।
पहले मामले में, आरबीआई ने अमोड नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, अमोड के भुज मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद में विलय की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
यह मंजूरी बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 44ए की उप-धारा (4) को धारा 56 के साथ पढ़ते हुए दी गई है। यह विलय 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) से प्रभावी होगा। विलय के बाद अमोड नागरिक सहकारी बैंक की सभी शाखाएं भुज मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी।
दूसरे मामले में, आरबीआई ने अमरनाथ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद के कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद में स्वैच्छिक विलय को भी मंजूरी दी है।
यह स्वीकृति भी इसी वैधानिक प्रावधानों के तहत दी गई है और यह योजना भी 15 दिसंबर 2025 से लागू होगी। इसके साथ ही अमरनाथ को-ऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएं कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में संचालित होंगी।



