
गुजरात के वडोदरा में आयोजित “सरदार@150 यूनिटी मार्च” में भारी उत्साह देखने को मिला, जहाँ प्रतिभागियों ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की राष्ट्रीय एकता और अखंडता में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को भावपूर्ण स्मरण किया।
वरिष्ठ सहकारी नेता दिलीप सांघानी भी इस मार्च में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर को ट्वीट के माध्यम से साझा करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया और आधुनिक भारत में सरदार पटेल के विचारों की निरंतर प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
मार्च में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मंत्री नरेशभाई पटेल, राज्य मंत्री पी. सी. बरांडा, तेलंगाना बीजेपी महासचिव प्रमेन्द्र रेड्डी, पूर्व मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडासमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभभाई कथिरिया, वडोदरा जिला भाजपा अध्यक्ष राशिकभाई प्रजापति, पूर्व मंत्री ब्रजेशभाई मर्जा, विधायक अक्षयभाई पटेल और पार्षद नितिनभाई डोंगा (मामा) सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।
वर्ष 2014 से भारत में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। देशभर में इस अवसर पर मार्च, रन और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य एकता, सद्भाव और राष्ट्र की अखंडता का संदेश देना है।



