
मिजोरम स्टेट एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड मार्केटिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन (महफेड) ने भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि राज्य के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जा सकें।
हस्ताक्षर समारोह में कृषि और सहकारिता मंत्री पू. पी.सी. वलालरुआटा ने कहा कि यह समझौता मिजोरम के किसानों के लिए बेहद लाभकारी होगा। इससे उन्हें बेहतर बीज मिलेंगे, जो उनकी पैदावार और आय दोनों बढ़ाने में मदद करेंगे।
इस एमओयू के तहत, बीबीएसएसएल सहकारिता विभाग की नोडल एजेंसी बनेगा और महफेड के साथ मिलकर पूरे मिजोरम में गुणवत्ता वाले बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।



