
कर्नाटक स्थित श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी, एक्सांबा (मल्टी-स्टेट) ने पिछले सप्ताह गोवा के बिचोलीम में अपनी 231वीं शाखा का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम सोसाइटी की सह-संस्थापिका एवं निपानी की विधायक सौ. शशिकला अण्णासाहेब जोले के 56वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
बिचोलीम शाखा के उद्घाटन समारोह में दामू जी. नाइक, अध्यक्ष, भाजपा गोवा; तथा सौ. दीपा प्रदीप पाल, उपाध्यक्ष, बिचोलीम नगरपालिका परिषद सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इस संस्था की स्थापना अण्णासाहेब शंकर जोले, पूर्व सांसद एवं बेलगावी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष द्वारा की गई थी।



