
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने जयपुर के वैशाली नगर में कॉनफेड और एनसीसीएफ के संयुक्त उपक्रम ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को बाजार की मांग के अनुरूप नई व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष–2025 के तहत नवाचारों और नई पहल के माध्यम से सहकारी समितियों को सशक्त किया जा रहा है।
इस सुपर मार्केट में ‘जना:’ ब्रांड के ऑर्गेनिक उत्पाद और ‘उपहार’ ब्रांड के मसाले व मिलेट उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उचित दाम पर मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि इस पहल से किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम और बिक्री का मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा।
कार्यक्रम में कॉनफेड की प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे, एनसीसीएफ की स्टेट हेड मधु शर्मा सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



