अन्य खबरें

वेंकटेश मल्टीस्टेट ने चलाया ‘गंगामाता स्वच्छता अभियान’

अहमदनगर स्थित श्री वेंकटेश मल्टीस्टेट ने वेंकटेश फाउंडेशन के माध्यम से पवित्र भूमि संत भानुदास और संत एकनाथ की नगरी पैठन में कार्तिकी एकादशी के शुभ अवसर पर भव्य ‘गंगामाता स्वच्छता अभियान’ आयोजित किया।

इस अभियान का उद्देश्य गोदावरी नदी की पवित्रता को बनाए रखना और उसके तटों को प्रदूषणमुक्त बनाना था।

यह अभियान एच.बी.पी. राम महाराज जिंजुर्के की दिव्य प्रेरणा से आयोजित किया गया, जो लगातार 32 वर्षों से इस पवित्र कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कृष्णा मसुरे, चिखली (जिला बुलढाणा) के तहसीलदार संतोष काकडे, बाबासाहेब सोनवणे, अशोक गुंजाल सहित 50 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर वेंकटेश मल्टीस्टेट के अध्यक्ष कृष्णा मसुरे ने कहा, “हमारी आस्था के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करना और नदियों को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है।”

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close