
कर्नाटक स्थित श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 31 अक्तूबर 2025 तक 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल कारोबार प्राप्त किया है।
संस्था की ताज़ा वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, कुल जमा राशि 4,588.20 करोड़ रुपये और ऋण व अग्रिम राशि 3,610.56 करोड़ रुपये रही, जिससे कुल व्यवसाय 8,198 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। वित्त वर्ष 2024-25 में सोसाइटी ने 45.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
4.27 लाख से अधिक सदस्यों और कर्नाटक, महाराष्ट्र एवं गोवा में 230 शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के साथ, श्री बीरेश्वर सोसाइटी लगातार सहकारी ऋण क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ कर रही है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में, सोसाइटी ने एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर की घोषणा की है, जिसमें 10.5% तक की ब्याज दरें दी जा रही हैं। साथ ही, बीरेश्वर कैश सर्टिफिकेट योजना के तहत निवेशक 8 वर्षों में अपनी राशि दोगुनी कर सकते हैं। यह विशेष योजना 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगी।



