अन्य खबरें

गुजरात में सीबीजी प्लांट स्थापित करने के लिए तीन पक्षों के बीच समझौता

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (सबर डेयरी) और सुजुकी आर एंड डी सेंटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर स्थित बोरिया में कंप्रेस्ड बायो-मेथेन गैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित करने के लिए त्रिपक्षीय समझौता किया।

इस समझौते पर एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनश शाह की उपस्थिति में एस. राजीव, कार्यकारी निदेशक, एनडीडीबी; केनिचिरो टोयोफुकु, निदेशक, एसआरडीआई; और सुबाषचंद्र पटेल, प्रबंध निदेशक, सबर डेयरी ने हस्ताक्षर किए।

इस पहल का उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य में सुधार करना, रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करना, जलवायु-प्रतिरोधी कृषि को बढ़ावा देना, और साथ ही डेयरी किसानों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर सृजित करना है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close