
गुजरात स्थित सुमुल डेयरी ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2024–25 के दौरान वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुमुल डेयरी ने जीसीएमएमएफ (अमूल) से जुड़ी सभी संघों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
पर्यावरण संरक्षण और सहकारिता मूल्यों के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सुमुल डेयरी ने इस अवधि में 10.95 लाख से अधिक पेड़ लगाए।
इस उपलब्धि के लिए सुमुल डेयरी को अमूल के चेयरमैन अशोक चौधरी और प्रबंध निदेशक जयन मेहता द्वारा सम्मानित किया गया। सुमुल डेयरी के प्रबंध निदेशक सीए अरुण पुरोहित ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
यह उपलब्धि सुमुल की दुग्ध सहकारी समितियों और समर्पित दुग्ध उत्पादक किसानों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।



