
महाराष्ट्र स्थित पुणे पीपुल्स’ को-ऑपरेटिव बैंक ने हाल ही में अपनी 74वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता सीए जनार्दन रांदिवे ने की।
बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 2,706 करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया, जिसमें 1,633 करोड़ रुपये जमा और 1,073 करोड़ रुपये ऋण वितरण शामिल रहा। इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 17.46 करोड़ रुपये, सीडी अनुपात 65.70%, सीआरएआर 15.59% और नेट एनपीए शून्य रहा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 15% लाभांश प्रस्तावित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली।
एजीएम में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए बैंक ने बाढ़ राहत कार्यों के लिए निदेशकों का एक दिन का भत्ता, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन तथा बैंक की ओर से अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया।