
उत्तराखंड स्थित कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2024–25 में 27.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। बैंक की शेयर पूंजी 53.16 करोड़ और कुल कारोबार 4,129.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
बैंक ने अपने शेयरधारकों को 10% लाभांश देने की घोषणा की। इस दौरान बैंक का सीडी अनुपात 56.28%, सीआरएआर 20.16%, सकल एनपीए 2.08% और शुद्ध एनपीए शून्य रहा।
चेयरमैन विनय साह ने बताया कि बैंक ने सुरक्षित डोमेन kurmanchalbank.bank.in पर माइग्रेट कर लिया है और जल्द ही यूपीआई आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू की जाएगी।