
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कायरा जिला दुग्ध उत्पादक संघ (अमूल डेयरी) के बोर्ड चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 10 सितम्बर को हुए चुनाव में पार्टी ने 13 में से 11 सीटें अपने नाम कीं।
वहीं, कांग्रेस केवल दो सीटों तक ही सीमित रह गई।
इसी के साथ भाजपा ने पंचामृत डेयरी के चुनावों में भी सभी सीटें निर्विरोध जीत लीं। इस जीत के साथ गुजरात के सहकारी दुग्ध क्षेत्र में भाजपा की पकड़ और मजबूत हो गई है।
पार्टी नेताओं ने इसे विकास कार्यों की जनता द्वारा दी गई स्वीकृति करार दिया और राज्यभर की डेयरियों में अपनी स्थिति और सुदृढ़ करने का संकल्प जताया।